Follow Us:

कांग्रेस ने लगाए अटल आशीर्वाद योजना में घोटाले के आरोप, CBI जांच की मांग

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने सरकार की अटल आशीर्वाद योजना में करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर सीबीआई या सीटिंग जज से जांच के साथ स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता कुशल सेठी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे के अस्पताल में जन्म लेने पर दी जानी वाली बेबी केयर किट में घटिया और नॉन ब्रैंडिंग किस्म के मंहगे सामान दिए जा रहे हैं। सरकार 1094 रुपये में किट को कंपनी से खरीद रही है जबकि बाजार से अच्छी गुणवत्ता वाले सामान की बेबी किट केवल 500 रुपये में मिल रही है।

सरकार जिस कंपनी से किट को ले रही है उसका टेंडर भी 31 जनवरी को खत्म हो चुका है। बावजूद इसके सरकार कंपनी से अभी तक किट खरीद रही है। क्यों स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर नहीं करवाया। मामले में करोड़ों के भ्रष्टाचार की बू आ रही है इसलिए स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दें और इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए।