हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के पक्ष में प्रचार और मोदी सरकार के उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की कमान सौंपी है। अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले पहुंचे अनुराग ने बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के नामांकन समारोह में सम्मिलित होकर विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर अनुराग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अनुराग ने कहा कि आज़ादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी रही है। देश में जितने भी बड़े भ्रष्टाचार हुए उसकी जननी कांग्रेस और गांधी परिवार है। कांग्रेस ने 60 सालों तक देश को खूब जमकर लूटा है।
अनुराग ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के तहत घोटालों की सूची इतनी लंबी है कि कभी खत्म नहीं होती। आत्महित और घोटाले कांग्रेस का हिस्सा बन गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने भ्रष्टाचार और कालेधन के सारे रास्तों को बंद करने के लिए एक के बाद एक कई कानून बनाये और नोटबंदी, जीएसटी जैसा बड़ा फैसला लिया। सरकार ने अपने फैसलों से विकास कार्यो में भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में अहम काम किया है। इसका असर यह रहा कि पिछले चार सालों में मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमेशा से कांग्रेस का एजेंडा देश के पैसे को अपनी जेबों में भरने का रहा है। आज़ादी के तुरंत बाद चाहे इंग्लैंड से 3 हज़ार जीपों ख़रीदने का मामला हो या फिर बोफ़ोर्स से लेकर सबमरीन और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्तावेस्टलैंड घोटाले की बात हो, हर मामले में कांग्रेस पार्टी के हाथ दलाली से रंगे हैं। बीजेपी के लिए देश सर्वोपरि है और हम राष्ट्रीय सुरक्षा, अस्मिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस ने कमीशन के लालच में राफ़ेल सौदे को सालों तक लटकाए रखा। सेना को कमज़ोर करने का प्रयास किया गया। हमारी सरकार ने सेना को मज़बूत करने के लिए और देश हित राफ़ेल डील की सारी अड़चनें दूर कर फ़्रान्स से 36 लड़ाकू विमानों के आने का रास्ता साफ़ किया है"।