Follow Us:

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, बेरोजगारों को 3500 रुपये भत्ता देने का वादा

समाचार फर्स्ट |

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को 'एक ही संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प' का नाम दिया है। कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसके साथ ही वादा किया गया है कि बुजुर्ग किसानों को पेंशन दी जाएगी।

वहीं सचिन पायलट ने कहा कि जीएसटी की वजह से किसानों पर आर्थिक रूप से भार बढ़ा है। ऐसे में ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र जीएसटी से बाहर रखे जाएंगे, वहीं महिलाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की जन्म से लेकर आखिर तक पढ़ाई मुफ्त होगी। इसमें प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल शिक्षा तक शामिल होंगी।

सचिन पायलट ने साथ ही कहा कि मजदूरों और किसानों के पलायन रोकने के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 3.5 हजार प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया गया है।