नगरोटा बगवां विधानसभा से आरएस बाली के लिए उठी पुकार हिमाचल के कोने-कोने तक पहुंची है. यही वजह है कि हिमाचल की प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी आरएस बाली की बड़ी भूमिका से इत्तेफाक रख रही है. यह बात उस वक्त सार्वजनिक हुई जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरएस बाली की भूमिका को साफ किया.
धर्मशाला पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कोरोना के दौरान सूबे में कांग्रेस के तमाम कार्यक्रमों को रद्द करने का ऐलान किया. वहीं, सरकार को भी कार्यक्रम रद्द करने की नसीहत दी. इसी दौरान मीडिया ने जब कुलदीप राठौर से नगरोटा विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का सवाल किया, तो उन्होंने टूक लफ्जों में कहा कि इस क्षेत्र में प्राथमिकता जीएस बाली जी के पुत्र रघुवीर को मिलेगी, जो खुद राजनीति में सक्रिय हैं.
नगरोटा से आरएस बाली के नाम पर ब्लॉक कांग्रेस ने पहले ही मुहर लगाकर अपना प्रस्ताव आलाकमान को भेज दिया है. अब प्रदेश कांग्रेस ने भी आरएस बाली के नाम को आगे कर दिया है. वैसे भी आरएस बाली राष्ट्रीय राजनीति में काफी अर्से से सक्रिय रहे हैं और फिलहाल वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हिमाचल से सबसे यंगेस्ट सेक्रेटरी हैं.
बहरहाल, स्थानीय स्तर पर जनता की डिमांड और प्रदेश कांग्रेस के नजरिए से साफ है कि नगरोटा बगवां में आरएस बाली अपने पिता जीएस बाली की राजनीतिक सेवा की विरासत को आगे ले जाने वाले हैं.