हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने पहली सीट हासिल कर ली है। जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने अपने विरोधियों को मात देते हुए जीत हासिल की है। ख़बर है कि कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने यहां 6 हजार 103 वोटों से जीत हासिल की है।
इसके साथ ही दूसरे नंबर निर्दलीय प्रत्याशी चेतन बरागटा रहे जबकि भाजपा को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा। रोहित ठाकुर को कुल 29 हजार 955 वोट पड़े हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी चेतन बरागटा को 23 हजार 662 वोट पड़े। भाजपा प्रत्याशी की ज़मानत जब्त हो गई। नीलम सरैइक को केवल 2 हजार 644 वोट ही पड़े हैं।
आपको बता दें कि जुब्बल कोटखाई से भाजपा में बगावत भी हुई थी। टिकट नीलम सरैइक को देने के चलते चेतन बरागटा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसका पार्टी को नुकसान भुगतना पड़ा है।