हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के आज चार साल पूरे होने पर मंडी में पीएम मोदी का समारोह हुआ तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी चार साल के कार्यकाल को विरोध दिवस के रूप मना रही है। शिमला में कांग्रेस ने राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल की गैरमौजूदगी में ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चार सालों में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंची है।
कांग्रेस प्रदेश कुलदीप राठौर ने कहा कि चार सालों में कांग्रेस के कामों के ही फीते काटे गए। चार सालों में भर्ष्टाचार चरम पर रहा। बेरोजगारी चरम पर है जो नौकरियां निकली वह बाहरी लोगों को दी गईं। सरकार के कुप्रबंधन की वजह से कोविड काल में 4 हजार से ज्यादा लोग काल का ग्रास बन गए चार साल सरकार असफल रही है। चार साल के जश्न पर कर्ज लेकर खर्च किया जा रहा है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है।
राठौर ने कहा कि मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसों को लगाया गया है जबकि जनता सड़को पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि मंडी में मोदी के आने से पहले ओमिक्रोन पहुंच गया ऐसे में रैली को रद्द करने के बजाए भीड़ इकट्ठी की गई। सरकार की कोविड से निपटने दोहरी मानसिकता जनता पर भारी पड़ रही है।