Follow Us:

अमित शाह पर हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप, कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस बीजोपी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची है। पार्टी ने शाह पर आरोप लगाते हुए आयोग को शिकायत की है कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में सही जानकारी छिपाई है। कांग्रेस ने आयोग से मांग की है कि शाह को गांधीनगर से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाए। कांग्रेस ने ये सावल लोकसभा चुनाव में दाखिल नामांकन पत्र में गांधीनगर के एक प्लॉट की कीमत कम दिखाने का आरोप लगाते हुए उठाया है।

कांग्रेस के उम्मीदवार सी जे चावड़ा ने शाह को अयोग्य ठहराने की मांग की है। हालांकि जिला चुनाव अधिकारी एस के लांगा ने चावड़ा की अर्जी को खारिज कर दिया है।

बता दें शुक्रवार को चावड़ा ने शाह की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव लड़ते हुए शाह ने घोषित किया था कि अपने बेटे की कंपनी के लिए उन्होंने अपनी संपत्ति को गिरवी रख 25 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इसका जिक्र हलफनामे में नहीं है।

जिसके बाद भाजपा के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि विपक्षी पार्टी और उसके उम्मीदवार शाह की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पांड्या ने कहा कि कांग्रेस जांच किए बिना आपत्ति जता रही है, जबकि ऋण चुका दिया गया है और गिरवी रखी संपत्ति को वापस ले लिया गया है।