Follow Us:

प्रदेश कांग्रेस ने IPH मंत्री पर लगाए आचार संहिता उलंघन के आरोप, EC से की निष्पक्ष जांच की मांग

पी. चंद |

प्रदेश कांग्रेस ने पच्छाद में बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कांग्रेस पार्टी ने आदर्श आचार संहिता की जितनी भी शिकायतें शिक्षा मंत्री के खिलाफ आयोग को दे रखी हैं उन पर समयबद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी और प्रदेश सरकार के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर  के इशारे पर अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं को रिझाने के लिए लोहे के पाइपों की सप्लाई की जा रही है।

कांग्रेस ने पक़ड़ी दो गाड़ियां

कांग्रेस ने पाइप सप्लाई मामले को लेकर कांग्रेस ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और इलेक्शन कमीशन को भी शिकायत भेजी है।  कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बीजेपी मंत्री यहां घोषणाएं कर रहे हैं, ताकि लोग उनकी घोषणा के झांसे में आकर बीजेपी को वोट करें। कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है। बता दें कि हिमाचल में धर्मशाला और पच्छाद सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।