Follow Us:

परमार को विधानसभा अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए विपक्ष एकजुट

पी. चंद |

हिमाचल विधानसभा में विपक्ष की आवाज न सुनने हेतु 19 कांग्रेस विधयकों ने अध्यक्ष विपिन परमार को उनके पद हटाने के लिए नोटिस दिया है। बता दे कि मानसून सत्र में विपक्ष और सत्ता दल के बीच गतिरोध बना हुआ है जिस कारण सदन कि कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल पा रही है।
विपक्ष के नेताओं ने रुल 274 (1) के तहत विधानसभा सचिव को यह नोटिस सौंपा है। नोटिस देने के बाद विपक्ष के सभी सदस्य काले बिल्ले लगाकर विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठ।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष एक विशेष विचारधारा के हैं जो कि विरोधी दलों को बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा को भी ठेस पहुँचा रहे हैं।