शुक्रवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में 9 प्रत्याशियों पर कोई हल नहीं निकल पाया है। बताया जा रहा है कि आज हुई बैठक में युवा नामों पर काफी चर्चा हुई, लेकिन कांग्रेस के फॉर्मूले के मुताबिक एक बार ये फैसला लटक गया है।
पिछले दो दिनों से इन 9 उम्मीदवारों को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हो पाया है। अब शुक्रवार की रात एक बार फिर उन परिवारों को नींद नहीं आने वाली जो कि टिकट की होड़ में है। टिकट दावेदारों में अधिकतम युवा नेता हैं जो अपने परिवार के दम टिकट हासिल करना चाहते हैं।
सबसे पहले मुख्यमंत्री के बेटे विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण से ताल ठोकने को तैयार हैं। वहीं, कौल सिंह ठाकुर अपनी बेटी चंपा ठाकुर और बीबी बुटेल अपने बेटे आशीष बुटेल को भी चुनाव में उतारना चाहते है। लेकिन, कांग्रेस का एक परिवार-एक टिकट फॉर्मूला इन नेताओं की राह रोक रहा है।