Follow Us:

देश की आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस ने किया जमकर भ्रष्टाचार : सुरेश कश्यप

पी. चंद, शिमला |

शिमला संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शुक्रवार को सोलन के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल में किसी एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक रुपए के दुरुपयोग का भी आरोप नहीं लगा है जो केंद्र में मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस आजादी के समय से ही भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। आजादी के बाद आज तक जब भी कांग्रेस को मौका मिला है, कांग्रेस ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।

कश्यप ने कहा कि पिछले दिनों में कांग्रेस नेताओं के घर से जैसे नगदी से भरे हुए बोरे बरामद हुए हैं। इससे ज्ञात होता है कि दूसरों पर झूठे आरोप लगाने वाली पार्टी का खुद का चरित्र कैसा है। कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि देश कांग्रेस की इन हरकतों से शर्मिंदा है। बोफोर्स घोटाला, कोयला घोटाला, 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला और रॉबर्ट वाड्रा द्वारा कांग्रेस के संरक्षण में भूमि घोटाला कांग्रेस के अपने विकास और देश को लूटने व बदनाम करने की गाथा बताता है।

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा अपने स्वार्थों के लिए देश को आतंकवाद और अलगाववाद के गर्त में धकेल दिया। जम्मू कश्मीर में धारा 370 से लेकर नक्सलवाद और माओवाद सब कांग्रेस की देन है तथा आज भी कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति से बाज नहीं आ रही है । धारा 370 को बनाए रखने का वादा करना और नेशनल कॉन्फ्रेंस का जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग पर कांग्रेस का चुप्पी साधना बेहद शर्मनाक है।

कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और इसी डर से कांग्रेस पार्टी के नेता व उनके सहयोगी पार्टी के नेताओं में घबराहट पैदा हो गई है कि मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर उन्हें जेल जाना पड़ेगा। कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन लोकसभा चुनावों में जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी ।