Follow Us:

कांग्रेस के पास न नीति है न योजना, इन्वेस्टर मीट पर बयानबाजी करने की बजाय पार्टी पर दें ध्यान: कृषि मंत्री

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेसी नेताओं के फिजूलखर्ची के बयान पर पलटवार किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी नीति विहीन और योजना विहीन पार्टी है। कांग्रेस चुनावों की हार से बौखलाहट में है इसलिए वे अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को इन्वेस्टर मीट से ज्यादा अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी है।

वहीं, कृषी मंत्री ने इन्वेस्टर मीट को जयराम सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन्वेस्टर मीट का शुभारंभ 7 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा और समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।