Follow Us:

‘कांग्रेस की तरह बंद कमरे में बैठकर तैयार नहीं किया गया है ‘संकल्प पत्र’

कमल |

जिला हमीरपुर के सुजानपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धूमल ने कहा कि वह कांग्रेस के झूठे प्रचार का जवाब जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस के कई नेता झूठे प्रचार कर रहे हैं कि बीजेपी का संकल्प पत्र झूठा है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह संकल्प पूरे देश की जनता से सलाह मशवरा कर बनाया जाता है। और बीजेपी ने हर विधानसभा से लगभग 3000 लोगों से सलाह लेने के बाद और देश को आगे बढ़ाने और उन्नति की राह पर चलाने के लिए जो कार्य किए जा सकते हैं उनको मद्देनजर रखते हुए यह संकल्प पत्र जारी किया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की तरह कुछ नेताओं द्वारा बंद कमरे में बैठकर देशद्रोही मेनिफेस्टो नहीं तैयार किया है। जिसमें देश को तोड़ने के लिए किस तरह से कार्य किए जा सकें उन विचारों पर जोर दिया गया है। जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने संकल्प पत्र में भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कर रही है वहीं कांग्रेस सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार पर बनाए गए कानून को खत्म किया जाए उस पर विचार कर रही है। क्योंकि उनके खुद के मुख्यमंत्री अभी कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में सामने आए हैं जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है और यह सारा घोटाला चुनावों के मद्देनजर देखते हुए किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से कोई सवाल जवाब किया जा रहा है तो मुख्यमंत्री 'नो कमेंट्स' बोल कर आगे निकल जा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और सरकार बनते ही नक्सलवाद को फिर से बढ़ावा मिल गया है। हालांकि बीजेपी के विधायक समेत 5 लोगों की विस्फोट हमला कर हत्या कर दी गई है। लेकिन जब तक बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में थी तब नक्सलवाद अपनी चरम सीमा कि अंतिम सांसें ले रहा था और जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी नक्सलवाद पहले दिन से ही तेजी से बढ़ना शुरू हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि 2019 में जैसे ही मोदी सरकार बनती है सबसे पहले देशद्रोही ताकतों और देशद्रोही विचारधारा रखने वाले लोगों और संस्थाओं को जड़ से खत्म किया जाएगा। क्योंकि यह मोदी सरकार है और मोदी सरकार की एक ही गाथा रही है "यह शीश नहीं झुकने देंगे मां तेरा यह देश नहीं झुकने देंगे मां तेरा"