बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आये दिन मीडिया में बिना सिर-पैर और बिना तथ्यों के बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिशें करते रहते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस पार्टी अपने ही नेताओं के चक्रव्यूह में फंसकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी अपने अंदर ही वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता मीडिया के माध्यम से अपनी खोती हुई साख को बचाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं।
उन्होनें कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लगातार जनहित के कार्य कर रही है और प्रदेश की जनता वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यों से काफी खुश भी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक जनसेवक के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं और प्रदेश की जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन भी प्रदेश सरकार को मिल रहा है।
यहा बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश महामंत्रियों और संसदीय क्षेत्र के प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान कही। बैठक में कोरोना काल में पार्टी द्वारा किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होनें बताया कि कोरोना काल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने 5 लाख 16 हजार भोजन पैकेट बांटे, 1 लाख 14 हजार के लगभग परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवाया, 50 लाख से अधिक मास्क वितरित किए गए, 5 करोड़ से अधिक धनराशि पीएम कोविड केयर फंड में भिजवाई गई और 9 करोड़ के लगभग की धनराशि मुख्यमंत्री कोविड सोलिडरिटी फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गई।
सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में लाभार्थियों की वर्चुअल रैलियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होनें कहा कि बीजेपी निकट भविष्य में प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की वर्चुअल रैलियां करने जा रही है जिसका खाका लगभग तैयार किया जा चुका है।