आज पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी व अजय महाजन ने मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एक सप्ताह तक पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में लगातार आ रहे बदलाव के चलते डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन यहीं रहने की सलाह दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीरभद्र सिंह आगामी 1 सप्ताह तक पीजीआई में ही रहेंगे।
याद रहे कि वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत काफी समय से पहले भी कई दफा वे इलाज करवा चुके हैं। अब IGMC में उनकी सारी रिपोर्ट्स सही आई हैं लेकिन सेकंड ओपिनियन के लिए उन्हें PGI चंडीगढ़ भेजा गया है जहां डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अपने ट्वीटर अकाउंट में वीरभद्र सिंह अपने ठीक होने की बात कह चुके हैं।