नए साल के आगाज के साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोला है और कहा है कि कांग्रेस के समय मे महंगाई भाजपा के लिए डायन थी। लेकिन अब जब भाजपा सता में है और कीमतें आसमान छू रही हैं तो मंहगाई भाजपा नेताओं के लिए मामी बन गई है। नए साल पर केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में वृद्धि कर दी है जिससे भाजपा तो मुनाफे में है लेकिन जनता त्रस्त है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते रोज ही देश की जनता को और अधिक महंगाई का तोहफा दिया है। जीएसटी की दरों में वृद्धि की गई है जिससे रोजमर्रा की चीजें बहुत अधिक महंगी होने वाली हैं। जिन चीजों पर पहले जीएसटी 5% उसमें 12 % हो गया है और जिसमें 12% था वह बढ़कर 15-18 % तक हो गई है। आटा, चावल, दाल, तेल हर चीज महंगी हो गई है।
चरण जीत सिंह ने बॉलीवुड सितारों पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के समय मे अमिताभ, अक्षय, स्मृति ईरानी समेत कई सितारे महंगाई को लेकर बयान देते थे।लेकिन भाजपा सरकार के डर से या भाजपा के होकर आज वो चुप हैं। ऐसे लोगों को जनता की समस्या को समझना चाहिए और उनके लिए आवाज उठानी चाहिए।