Follow Us:

पूर्व मुख्यमंत्री ने PM मोदी को दिया ‘दिल्ली वाले बाबा’ का टैग

पीं. चंद |

हिमाचल के चुनावी मौसम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को शिमला पहुंचे और बीजेपी की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाते हुए रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल से पहाड़ी राज्य का दर्जा छीना है। हिमाचली सेब के वेल्यू भी मोदी राज में खत्म होती जा रही है, जबकि विदेशी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

कांग्रेसी नेताओं को नसीहत, मोदी का जादू खत्म

टिकट आवंटन के बाद बागी हुए कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस में जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है। वे आजाद उम्मीदवार खड़े होकर पार्टी से बगावत ना करें और अपना नामांकन वापिस लेकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें। हिमाचल में मोदी मैजिक और ईवीएम दोनों खत्म हो चुका है औऱ अब कांग्रेस सरकार बनाएगी।

परिवारवाद से नहीं कोई परहेज

रावत ने परिवारवाद के फार्मूले पर बोलते हुए कहा कि यदि कोई परिवार का कोई सदस्या काम ना कर रहा हो तो उसे टिकट नहीं देनी चाहिए। लेकिन, यदि कोई पार्टी के लिए जी जान से काम कर रहा है तो उसे टिकट देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

मोदी हैं दिल्ली वाले बाबा

मोदी को दिल्ली वाले बाबा का टैग देते हुए रावत ने कहा कि गुजरात और हिमाचल में चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में देश विरोधी और अहंकारी सरकार को उखाड़े फेंकने का सही मौका है। नोटबंदी, जीएसटी कई ऐसे काम किये गए जो जनता को रास नहीं आए। मैं कहना चाहता हूं कि जुमलों से भाग्य नहीं बदलता है, कर्म से बदलता है और केंद्र ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिस लोगों का भाग्य बदला हो।

वीरभद्र हैं हिमाचल के दूसरे निर्माता

वीरभद्र की तारीफों के पुल बांधते हुए रावत ने कहा कि रोजगार के लेकर शिक्षा तक के क्षेत्र में हिमाचल आगे रहा है। यह सारा विकास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में हुआ है। यदि डॉक्टर परमार हिमाचल के निर्माता थे, तो वीरभद्र सिंह हिमाचल के नए निर्माता हैं, जिन्होंने हिमाचल को आगे बढ़ाया है।