<p><em><strong>ज़िदंगी भर का साथ कौन देता है फराज़, लोग तो जनाजे में भी कंधे बदल लेते हैं… </strong></em>मक़बूल शायर अहमद फराज़ की यह लाइन सुजानपुर विधानसभा और वहां के भीतरघात पर सटिक बैठती है। वैसे तो यह मामला घिंसा-पिटा और बासी हो चुका है, लेकिन सुजानपुर से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने एक राजनीतिक गुगली फेंक कर, फिर से इस मामले को गरम कर दिया है। राणा ने साफ-साफ बता दिया कि विधानसभा चुनाव में धूमल को हराने के लिए खुद बीजेपी के लोगों ने उनका साथ दिया।</p>
<p>यह बात राणा ने दबी जुबान में नहीं बल्कि मीडिया को संबोधित करते हुए खुल्ले में कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोग दिन में तो बीजेपी के साथ होते थे, लेकिन रात को मेरे पास आते थे। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि धूमल के भीतरघाती रात में उनके लिए कौन सा 'मोडस ओपेरान्डी' अपनाते थे। आप नीचे खुद वीडियो देखिए, राजेंद्र राणा ने कैसे गहरे राज़ (पहले से अनुमानित) से पर्दा उठाया है—</p>
<p><iframe allowfullscreen=”” frameborder=”0″ height=”360″ src=”https://www.youtube.com/embed/13OrwdJS9k8″ width=”640″></iframe></p>
<p>इस बयान में राजेंद्र राणा साफ-साफ कह रहे हैं कि सुजानपुर में कई लोग चुनाव लड़ने का बरसों से लालसा पाले बैठे थे, लेकिन प्रेम कुमार धूमल के मैदान में आने से उनके सपनों को झटका लगा और उन सभी ने भीतरघात के लिए राणा से हाथ मिला लिया। अब सवाल तो यह उठता है कि जो उस वक़्त हुआ सो हुआ… राणा ने आज ये प्रसंग क्यों छेड़ा है? कहने वाले कह रहे हैं कि राजेंद्र राणा फ्यूचर-पॉलिटिक्स पर ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं। क्योंकि, राजनीति में सधे हुए मोहरे ज्यादा ख़तरनाक़ होते हैं…।</p>
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…
HRTC BOD Meeting : एचआरटीसी बीओडी की बैठक में हुए फैंसलों की जानकारी देने के…
Bajuri Panchayat Municipal Corporation Protest: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर निगम बनाने के…
National Milk Day in Mandi: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रसंघ समिति की…