Follow Us:

नैनादेवी मंदिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने नवाया शीश, ‘पाकिस्तान के सवाल का भी दिया जवाब’

सुनील ठाकुर |

शक्तिपीठ नैनादेवी पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर आनंदपुर साहिब-नैनादेवी रोप-वे पर बल दिया। मंदिर में शीश नवाने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमाचल और पंजाब सरकार में जल्द ही इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर होने वाला है। ये प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण हैं और तय अवधि के अंदर ही इस रोप-वे के प्रोजेक्ट को कंपलीट कर लिया जाएगा।

सिद्धू ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर दोनों धार्मिक पर्यटन स्थल अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर सामने आएंगे। इसे पहले सिद्धू ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। सिद्धू ने इस दौरान मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर हवन कुंड में आहुतियां भी डालीं।

पाकिस्तान के सवाल पर बोले सिद्धू

वहीं, सिद्धू ने बहुचर्चित पाकिस्तान दौरे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मजहब एक व्यक्ति को दूसरे से जोड़ता है न की तोड़ता है। हर एक व्यक्ति को अपने हिसाब से किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने का हक़ है। याद रहे कि पाकिस्तान दौरे के दौरान सिद्धू काफी चर्चा में रहे थे और बीजेपी सरकार लगातार उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही थी।