शिमला कांग्रेस पार्टी की आम सभा में कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आमने-सामने नज़र आए। वैसे तो हमीरपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सुक्खू का नाम भी सामने आ रहा है। लेकिन, अपनी जान छुड़ाने के लिए पूर्व अध्यक्ष सुक्खू ने विपक्ष के नेता अग्निहोत्री के नाम की पैरवी पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल के सामने कर डाली और कहा कि अग्निहोत्री हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए सशक्त प्रत्याशी हैं।
इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने भी सुक्खू पर पलटवार कर डाला और कहा कि मुझे लोकसभा भेजकर कुछ नेता विपक्ष के नेता की कुर्सी पर नज़र गड़ाए हुए हैं। लेकिन पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उठाने के लिए तैयार हैं।
इस पर रजनी पाटिल ने सभी नेताओं को टिकट पर एक दूसरे के नाम की पैरवी न करने की नसीहत दे डाली और कहा कि टिकट आलाकमान तय करेगी जो भी उपयुक्त उम्मीदवार होगा उसे टिकट दी जाएगी।