राहुल की रैली में कांग्रेस के सभी दिग्गजों के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी ही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस की सह-प्रभारी रंजीत रंजन और आनंद शर्मा ने रैली स्थल से मोदी को घेरा और मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया।
रंजीत ने कहा कि पीएम मोदी को हिमाचल ही नहीं, पूरे देश की जनता को जवाब देना चाहिए। हिमाचल में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं, लेकिन नोटबंदी से मोदी ने महिलाओं को जोड़ा हुआ पैसा भी खा लिया। नोटबंदी से लोगों को क्या फायदा हुआ, 155 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जीएसटी से व्यापारियों को तंगी आई, यहां तक की रसोई में गैस सिलेंडर तक की कीमतें आसमान छू रही हैं? मोदी को इन सब सवालों को जवाब देना चाहिए।
यही नहीं, मोदी की इन जनविरोधी नीतियों से जीडीपी में भारी गिरावट हुई है। तीन साल पहले अगर मोदी मनमोहन को कोसने के बजाय उनसे अर्थशास्त्र सीखते तो आज अर्थशास्त्र में भारी गिरावट नहीं आती। रंजन ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का गढ़ था है और रहेगा भी। यही नहीं, बाकी राज्यो में भी कांग्रेस सरकार जल्द ही बनेगी।
लड़ाई प्रजातंत्र की नहीं, विचारधाराओं की है
राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने भाषण में कहा कि आज लड़ाई प्रजातंत्र की नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं की है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी शांति और भाईचारे और विकास पर देश को आगे ले गई। वहीं, दूसरी विचारधारा देश को बांट रही है और सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने पीएम मोदी पर अपनी शक्तियों और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है, मोदी के ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।