Follow Us:

हरीश जनार्था की अगुवाई में कांग्रेस ने किया शिमला शहर में प्रचार

पी. चंद, शिमला |

जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। शिमला शहर में भी बैठकों का दौर जारी है और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को गति देते हुए व्यक्तिगत संपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में कांग्रेस रोड शो निकालकर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के लिए वोट मांग रहे हैं।

कांग्रेस नेता और राज्य पर्यटन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश जनार्था की अगुवाई में शिमला शहरी कांग्रेस डोर-टू-डोर प्रचार में जुट गई है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों से भी वोट मांग रहे हैं। आज कांग्रेस कार्यकर्ता एजी कार्यालय, बाबा मार्केट, पोस्ट आफिस, रेलवे बोर्ड भवन, कालीबाड़ी, राज्य सरकारी बैंक मुख्यालय के बाद शाम के वक्त संजौली बाजार में प्रचार को पहुंचे। इस दौरान पूर्व मेयर सोहन लाल, हरजीत सिंह मंगा, पार्षद आनंद कौशल, पूर्व पार्षद संजीव कुठियाला, सुशांत कपरेट, कांग्रेस नेता अनिता ठाकुर, सोनिया चौहान, मीनू चौहान, कामेश्वर सोफरा, कंवलजीत सिंह, मलकीयत सिंह युवा नेता दिनेश चोपड़ा, राजीव वर्मा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे।

इस दौरान नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से वोट मांगे। साथ ही भाजपा द्वारा किए गए वायदो को पूरा न करने पर उन्हें कोसा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने पांच साल पहले जनता से जो-जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और अब चुनाव में उसका कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है। बल्कि मुद्दों से भटकाने का प्रयास भाजपा कर रही है।