लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जनता के साथ कई बड़े-बड़े वादे किए हैं। घोषणा पत्र में मुख्य रूप से न्यूनतम आय गारंटी और रोजगार के मुद्दे को दर्शाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस घोषणा पत्र की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की जन भावनाओं का एक ऐसा दस्तावेज है जो समाजिक सुरक्षा पर इंगित है। देश में गरीबी उन्मूलन न्यूनतम आय गारंटी, रोजगार क्रांति और देश के विकास के प्रति समर्पित है।
राठौर ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की देश और गरीबों के प्रति उद्धार सोच और पढ़े-लिखे बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को बेहतर लागत मिले इन सब का संकल्प अपने घोषणा पत्र में किया है। जिसे वे सत्ता में आने के बाद हर हाल में पूरा करेंगे।