हिमाचल विधानसभा चुनावों में बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट के बाद आज कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी से सीएम घोषित उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ठगने वाला करार दिया है। धूमल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कुछ नया नहीं है, बस जनता को ठगने के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार अभी पिछले बार के वादों को तो पूरा करें, नए की तो बात ही दूर है। साथ ही धूमल ने कहा कि 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उनमें से 190 मुद्दे अभी भी अधूरे पड़े हैं। कांग्रेस को पता है वो जाती हुई सरकार है, इसलिए कर्मचारियों पर डोरे डाल रही है।
धूमल ने कहा कि प्रदेश में एक फिर कमल खिलेगा और बीजेपी अपने 50+ के आंकड़ों को पार करेगी। धूमल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है। कांग्रेस ने प्रदेश की हालत बुरी कर दी है। पांच साल में कुछ किया नहीं आज दो साल में सारी सुविधाएं देने की बात कह रही है।