हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस की बैठक खत्म हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बैठक में 60 प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन चुकी है। बाकी बची 8 सीटों पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इन सीटों पर सहमति बना ली जाएगी।
पिछले कई दिनों से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर कई दिनों से बैठकों का दौर चला आ रहा है। इससे पहले पिछले कल सोमवार को जहां 40 नामों पर सहमति बना ली गई थी, तो अब अब 20 और नामों पर सहमति बन चुकी है।
उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस आज शाम तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट को फाइनल टच दे देगी और जल्द ही कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया जाएगा।