हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस की स्थिति दयनीय होती जा रही है। एक के बाद एक कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। पहले जहां मंडी से सुखराम परिवार ने कांग्रेस से बगावत की तो वहीं अब बिलासपुर के कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के परिवार ने बगावत के तेवर दिखाए हैं।
दरअसल, कांग्रेस कैंडिडेट बंबर ठाकुर के भाई विजय ठाकुर ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। विजय ठाकुर के बीजेपी में जाने के बाद बंबर ठाकुर की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि विजय ठाकुर ने कई दफा अपने भाई बंबर ठाकुर को निशाना बना चुके हैं। लेकिन अब चुनावों के समय ये विरोध बंबर ठाकुर और कांग्रेस के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम और उनके बेटे तथा चंबा से पवन नैय्यर ने बीजेपी में दामन थाम लिया था। अब विजय ठाकुर के बीजेपी में जाने के बाद उनके समर्थकों में भी रोष है और अब वे भी बीजेपी के दामन थाम सकते हैं।