Follow Us:

कांग्रेस विधायक ने DSP पर लगाया आरोप, कहा- आम जनता को कर रहे परेशान

सुनील ठाकुर |

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामलाल ठाकुर ने श्री नैनादेवी में कार्यरत डीएसपी पर राजनीतिक आधार पर आमजनता को परेशान करने और पुलिस अधिकारी होने के बावजूद लोगों को पीटने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक से बिगड़ैल डीएसपी को नियंत्रित करने मांग की है।

वहीं, दूसरी ओर रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित हो राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कांग्रेस पार्टी  की विचारधारा से जुड़े पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों और विधायक होने के नाते उन्हें  राजनैतिक आधार पर आमंत्रित नहीं करने पर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर में आयोजित हो रहा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला स्थानीय जनता का मेला नहीं रहा अपितु बाहरी राज्यों के लोगों का मेला बनकर रह गया है।

उन्होने कहा कि स्थानीय व्यापारियों को तरजीह नहीं देने की अपेक्षा बाहरी लोगों को प्रशासन ने वरीयता दी है जिससे स्थानीय जनता में प्रदेश सरकार के विरुद्ध रोष व्याप्त है। उन्होंने ऐलान किया कि समय आने पर इस प्रकरण की पूरी पोल खोलेंगें ताकि आम जनता वास्तविकता जान सके।