विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसके साथ ही दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुवानी हमले भी चरम पर हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा में कांग्रेस के विधायक बंबर ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने बंबर ठाकुर पर विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे ड्रग्स माफिया के साथ-साथ गुंडागर्दी को बढ़ावा देते रहे हैं।
नड्डा ने कुठेड़ा में बीजेपी कार्यालय में मतदाताओं को मतदान स्लीप भी बांटी। इस दौरान नड्डा ने कहा कि बंबर ने बिलासपुर शहर के लोगों की अनदेखी की है। उन्होंने डियारा में हुए लाठीचार्ज और पथराव की याद भी लोगों को दिलवाई। उन्होंने कहा कि यह सब विधायक के कहने पर ही हुआ था। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिलासपुर सदर से ऐसे प्रत्याशी को चुन कर भेंजे जो कानून व्यवस्था और शहर के विकास के लिए भी कार्य कर सकें।