Follow Us:

विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक ने गौरी-गजनी का जिक्र कर सरकार को घेरा

पी चंद |

शिमला: हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र में प्रश्नकाल को पड़ा हुआ समझा गया और राज्यपाल के अभिभाषण पर शुरू हुई। किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलना शुरू किया तो भाजपा पर खूब बरसे। प्रदेश सरकार की नाकामी को गिनाते हुए जगत नेगी ने बालकोट और फिर यूक्रेन पर केन्द्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुननी शुरू की।

इस बीच सत्ता पक्ष ने अपनी आपत्ति ज़ाहिर की यहां तक कि संसदीय कार्यमंत्री को बीच में दख़ल देना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने जगत नेगी को रोकना चाहा इस बीच जगत नेगी के समर्थन में विपक्ष ने हल्ला किया और फ़िर जगत नेगी ने सरकार को घेरना शुरू किया।

जगत नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान गौरी और ग़जनी की तरह देश में लूट मची हुई है। भाजपा के ही नेता शान्ता कुमार भी इस लूट का जिक्र कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की मंडी रैली में हिमाचल सरकार ने उनको त्रिशूल भेंट किया। इससे अच्छा डमरू भी दे देते। जिससे जिनपिंग के साथ कैलाश की गुफा में डमरू बजाने के काम आता।