Follow Us:

राफेल डील पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘देश का चौकीदार निकला भागीदार’

पी. चंद |

राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस ने राफेड डील को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर राफेल डील में घोटाला कर देशहित को दांव पर लगाकर सरकारी खजाने को नुकसान और अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले ही इस घोटाले के भगीदार निकले।

उन्होंने कहा कि झूठ पकड़े जाने के बाद मोदी सरकार पूरे मामले पर पर्दा डालने की नाकाम साजिश में जुटी है। रक्षा सौदों के लिए बनाई सुरक्षा कमेटी को दरकिनार किया गया, और सालों से काम कर रही कंपनी को भूला कर मोदी सरकार ने एक महीने पुरानी अपने दोस्तों की कंपनी के माध्यम से राफेल विमानों की डील करवाई।

संजय सिंह ने कहा कि इन तमाम बातों को देख कर समझ आता है कि इसमें बड़े पैमाने पर घपला हुआ है। सरकार इस डील को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है और टालमटोल कर बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान भारत में बनाने के लिए पीएसयूए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को ट्रांसफर ऑफ टेक्नॉलॉजी की बलि भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दे दी गई।

संजय सिंह ने कहा कि रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने यह दावा भी किया है कि उन्हें 30,000 करोड़ के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये का लाइफ साइकिल कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया है। संजय ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में बनते, तो लाईफ साइकिल कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट अपने आप ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिलता।