पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, DC के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

<p>देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कांग्रेस के सभी विंग ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञाप सौंपा। इस मौके पर एक तरफ जहां महिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस सेवा दल ने डीसी शिमला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग की।</p>

<p>महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जैनब चंदेल और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि सरकार कोरोना संकट के दौर में लगातार पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है जिससे महंगाई होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि मंहगाई होने से इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। एक तरफ कोरोना वायरस से लोगों का व्यवसाय और रोजगार चले गया हैं वहीं, दूसरी तरफ सरकार डीजल और पैट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पैट्रोल-डीजल के दाम 23 रुपये प्रति बैरल है जिसमें सभी तरह के टैक्स जोड़कर 34 रुपए तक होते हैं लेकिन केंद्र सरकार ने पैट्रोल और डीजल के दामों में 70 प्रतिशत टैक्स लगाकर इनके दामों को आसमान तक पहुंचा दिया है जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने आज देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने की मांग की है।</p>

<p>उन्होंने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता ठीक कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों से कुछ नहीं किया जिसका जीता जागता उदाहरण आज देश की जनता देख रही है। भाजपा के राज में पैट्रोल से लेकर मंहगाई और खाने पीने चीजें महंगी हो गई हैं जो देश में पहले कभी नहीं हुआ। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल और मंहगाई को कम करने की मांग की है ताकि जनता को राहत मिल सके।</p>

Samachar First

Recent Posts

मनाली-लेह राजमार्ग (एनएच-03) यातायात की आवाजाही के लिए बहाल

बारालाचा दर्रा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बर्फ के कारण अभी वन-वे  दारचा से सरचू…

1 hour ago

बदलाव की ओर बढ़ रही है देश की जनताः नरेश चौहान

प्रधानमंत्री दस सालों का रिपोर्टकार्ड बताने के बजाए राम के नाम पर कर रहे हैं…

1 hour ago

बलद्वाड़ा के जंगल में लगी आग, जाइका और वन विभाग की टीम ने बुझाई

-हर रोज चीढ़ की पत्तियों में अग्निकांड की घटणा आ रही सामने -सीपीडी जाइका समीर…

1 hour ago

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

8 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

8 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

8 hours ago