Follow Us:

हमीरपुर: लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि देने की प्रस्तावित योजना का कांग्रेस ने किया विरोध

जसबीर कुमार |

प्रदेश सरकार के देश में लगाए गए आपातकाल के दौरान हिमाचल की जेल जाने वालों को लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि देने की प्रस्तावित योजना का काग्रेंस पार्टी ने विरोध करना शुरू कर दिया है । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने इसे भाजपा सरकार के सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपने कार्यकर्ताओं को आर्थिक लाभ देने का खेल करार दिया ।

प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नीतियों और कार्यप्रणाली से तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधुआ बनाने में लगी है। उनके मुंह से लोकतंत्र प्रहरी जैसे शब्द सुनकर आश्चर्य होता है, जिस सरकार के शासन में विचारों की भिन्नता को देशद्रोह की संज्ञा देकर अत्यचार करने और लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी सरकारों को नियंत्रित करने के लिए राज्यपाल को शासन प्रशासन की शक्तियां देने का कानून बनाने वाली विचारधारा के लोग लोकतंत्र की बात करें तो उनके दोहरे चरित्र का स्वतः पर्दाफाश हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि देश में समय समय पर कई तरह के आंदोलन होते हैं तो क्या सरकारें ऐसे आंदोलनों में ग्रिफ्तार किए गए लोगों को सत्ता में आने की स्थिति में इसी प्रकार सम्मान राशि देंगी । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ खर्चा चलाने के लिए सरकार ऋण लेने की सीमा बढ़ा रही है और दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं के ऊपर सरकारी खजाने को लुटाने का खेल खेला जा रहा है। 

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन भी एक तरह से सम्मान राशि ही होती है। उसको भाजपा सरकारों ने बन्द कर दिया और अपने अंध भक्तों के लिए सरकारी खजाने को लुटाने की योजना बना डाली । कांग्रेस पार्टी सरकारी धन को भाजपाईयों के ऊपर इस तरह से लुटाने का पुरजोर विरोध करेगी।