Follow Us:

फरवरी के अंत तक संपन्न होंगे कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव, जल्द जारी होंगी नई सूचियां: राठौर

नवनीत बत्ता |

कांग्रसे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि फरवरी महीने के अंत तक कांग्रेस के संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होन कहा कि दिल्ली चुनावों के चलते इन सभी कामों में देरी हुई है। लेकिन अब हम पूरी तरह से तैयार हैं और जल्द की कांग्रेस का पूरा संगठन बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। राठौर आज हमीरपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए ये सारी बातें कहीं।

राठौर ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि गरीब परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता जो कांग्रेस सरकार के समय 51000 होती थी लेकिन अब बीजेपी की सरकार ने इस 5100 कर दिया है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि आर्थिक सहायता भी अब गरीब परिवारों को समय पर नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया अपने पैर पसार चुका है और नेताओं के भाई भतीजे इस खनन में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी है और खनन माफिया पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है।

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का 15 दिन का दिल्ली दौरा खत्म हो चुका है। अब देखना यह है कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे इस सरकार के 15 दिन के प्रचार के बाद कैसे रहते हैं। दिल्ली में बीजेपी मुश्किल से 10 सीटें भी नहीं जीत पाएगी और बीजेपी नेता प्रदेश में आकर जीत के बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं। राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पूरी तरह से एकजुट है। कांग्रेस का नया संगठन पंचायती राज चुनावों के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में भी पूरी तरह जुटने वाला है।