विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में चल रही कांग्रेस की टिकट आवंटन प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में दो गुटों की प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन रही है और दोनों गुट अपनी जिद्द पर अड़ गए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस की लिस्ट में देरी हो रही है।
हालांकि, दिल्ली में साढ़े 6 बजे एक बार फिर कांग्रेस की बैठक शुरू होने जा रही है। लेकिन, क्या इस बैठक में कांग्रेस की सहमति बन पाएगी या नहीं? ये तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की चार बजे मीटिंग हुई थी जिसमें लगभग 60 सीटों पर सहमति बना ली गई थी। लेकिन बाकी 8 सीटों पर कांग्रेस की माथापच्ची जारी है और कहा जा रहा है कि ये कांग्रेस की आखिरी बैठक हो सकती है।