भाजपा के कार्यसमिति की बैठक के बाद कसौली में कांग्रेस पार्टी का महामंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बैठक में पहुंचे है। कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह से राजीव शुक्ला मिल चुके हैं। जीएस बाली, कौल सिंह सहित कई बड़े नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस नगर निगम चुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कसौली में रणनीति बन रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों, चुनावी रणनीति और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन कसौली में किया जा रहा है। बैठक दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। जो देर शाम तक चल सकती है। बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी और प्रदेश में पार्टी के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी में लगातार नीचे से ऊपर तक नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठ रही है। अंदरखाने कांग्रेस में संगठन बदलाव को लेकर सिसायत चल रही है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष तक को हटाने की बात कांग्रेस के बड़े नेता कह चुके है। लेकिन राठौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का आशिर्वाद है। वीरभद्र सिंह ने साफ कह दिया है कि राठौर को अध्यक्ष पद पर बनाए रखा जाए।