Follow Us:

महात्मा गांधी के अपमान पर कांग्रेस में आक्रोश, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा बापू के चित्र पर गोलियां बरसाए जाने के विरोध में कांग्रेस भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस हमीरपुर ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने अपने त्याग और बलिदान से देश को अंग्रेजों के शासन से मुक्त करवाया था। उनकी पुण्यतिथि पर उनके पुतले पर हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने कृत्रिम पिस्टल से कई गोलियां चलाई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के पुतले से लहू गिरता दिखा कर राष्ट्र विरोधी कार्य किया है।

यही नहीं नाथूराम गोड़से की मूर्ति पर माला पहना कर स्तुतिगान किया और नाथूराम को शहीद का दर्ज़ा देकर मिठाई बांटी गई। जिला कांग्रेस कमेटी और हमीरपुर युवा कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है और इस घटना में संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग करती है।