Follow Us:

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया ऊना में प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

रविंद्र, ऊना |

बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को ऊना में सड़क पर उतरी। सोमवार को जिला मुख्यालय ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में जिलेभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार को सबसे असफल सरकार करार दिया। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों के खिलाफ आयोजित विरोध रैली ऊना के विश्राम-गृह से शुरू होकर लाल बत्ती चौक तक गई।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने कहा कि बीजेपी सरकार बेवजह के मुद्दों की तरफ जनता का ध्यान लगाकर महंगाई को कम करने के लिए कोई कारगर नीति नहीं बना रही है। घरेलू उपयोग में आने वाले प्याज, पैट्रोल, गैस की कीमतों को कम करने के लिए जयराम सरकार चुप्पी साधे हुए है। जबकि जनता बुरी तरह से पिस रही है। उनहोंने कहा अगर बीजेपी सरकार ने इस तरफ समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। बल्कि अपने प्रर्दशनों को जारी रखेगी।

उन्होंने कहा जिस तरह का माहौल प्रदेश में बन चुका है उसको देखकर लग रहा है कि अब इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा इन्वेस्टर मीट के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ छलावा हुआ है। उसका आने वाले समय में जवाब दिया जाएगा।