Follow Us:

कांग्रेस ने सरकारी प्रचार के होर्डिंग्स हटाने की उठाई मांग, चुनाव आयोग को भेजी शिकायत

बीरबल शर्मा, मंडी |

कांग्रेस ने सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत भी प्रदेश चुनाव आयोग को भेज दी है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और अधिवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते कोई भी जश्न या कार्यक्रम नहीं मनाया जा सकता है लेकिन सरकार धड़ल्ले से कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जगह-जगह पर सरकारी प्रचार वाले होर्डिंग्स लगे हुए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर आचार संहिता के चलते विज्ञापन के होर्डिंग्स नहीं लगाए जा सकते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत करके मांग उठाई गई है कि वह तत्काल इस पर कार्रवाई करे। सभी सरकारी विज्ञापनों वाले होर्डिंगों, बैनरों औऱ पोस्टर आदि जो सार्वजनिक स्थलनों पर लगाए गए हैं उनको हटाया जाए। उन्होंने कहा कि चुनावों का ऐलान हो जाने के बाद चुनाव आयोग को स्वतंत्र तौर पर काम करना चाहिए और इसका प्रभाव भी जमीनी स्तर पर नज़र आना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि सरकारी समारोह बंद हों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर आदि हटाए जाएं।