प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बिलासपुर पहुंचते ही एम्स के मुद्दे पर राजनीति को गरमा दिया। बारिश-तूफान के बीच कांग्रेस ने निकाली मोदी सरकार के खिलाफ रैली भारी बारिश के बाबजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। मोदी सरकार के खिलाफ रैली निकालकर राठौर ने एक तरफ जहां सीएम जयराम को निशाने पर रखा तो वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भी नहीं बख्शा।
बिलासपुर कांग्रेस भवन से शुरू हुई रैली बाजार से गुजरती हुई एम्स को राजनीतिक ड्रामा करार देती चली गई। पार्टी की जिला इकाई की कमान संभालने के बाद बंबर ठाकुर का भी ये पहला ही राजनीतिक शो कहा जा सकता है। खैर, इस मौके पर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए राठौर ने आरोप लगाया है कि जो एम्स को लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है उसे बंद करना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने फोर लेन का काम शुरू करने की भी नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में कांग्रेस शासनकाल में एम्स के लिए जमीन मुहैया करवाई थी और अब जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं तो वोटों की राजनीति करने के लिए बीजेपी सरकार ऐसे ड्रामे करती है। ताकि लोगों को गुमराह कर सके। उन्होंने कहा कि एम्स को लेकर जो बीजेपी सरकार बजरी पूजन की नौटंकी कर रही है। इसे बंद नहीं किया तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी भी की।