मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी दौरे के दौरान मंडी का नाम बदलने का बयान दिया था। जिस पर अब सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मंडी का नाम बदलने के बजाय इसकी सूरत बदलनी चाहिए। बीजेपी को नाम बदलने की सियासत से बाहर आकर प्रदेश के लोगों से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से 100 दिन का वक्त मांगा था लेकिन आज 1 वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है प्रदेश की हालत बद से बदतर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सड़कों की हालत खस्ता है। मुख्यमंत्री को नहीं भूलना चाहिए कि पहले भी सरकार की शिमला का नाम बदलने को लेकर काफी किरकरी हुई थी। कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि जनता को नाम बदलने में कोई रुचि नहीं है और न ही इससे किसी का लाभ होने वाला है। कांग्रेस इसका पूरी तरह से विरोध करती है।