कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन की तबीयत बेहद ख़राब है। क्रिटिकल हालत में उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 81 साल के धवन कांग्रेस पार्टी के प्रभावशाली नेताओं में शुमार रहे हैं। काफी अर्से तक वह सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे।
आरके धवन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पर्सनल सेक्रेटरी रहे थे और गांधी परिवार के बेहद ख़ास माने जाते हैं। इंदिरा कार्यकाल में इनका रसूख पार्टी और सरकार में काफी अधिका था। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हुई हत्या के भी धवन गवाह रहे हैं।
आरके धवन की व्यक्तिगत जिंदगी तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने 2012 में शादी की। 74 साल की उम्र में उन्होंने अपनी दोस्त 59 वर्षीय अचला से विवाह किया।
इमरजेंसी पर इंदिरा का करते रहे हैं बचाव
आरके धवन अक्सर मीडिया में इमरजेंसी को लेकर टिका-टिप्पणी पर इंदिरा गांधी का बचाव करते रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में आपातकाल को देश के लिए जरूरी बताया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि तत्कालीन परिस्थिति में इसका अलावा और कोई कारगर उपाय नहीं था। उन्होंने अक्सर कई मंचों से आपातकाल को सही करार दिया था।