कुल्लू बीडीसी में कांग्रेस समर्थित चेयरमैंन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद भी बीजेपी अपना चेयरमैंन बनाने को लेकर नाकाम साबित हुई है। बीजेपी से समर्थित बीडीसी सदस्यों ने 26 दिसंबर को कांग्रेस समर्थित चेयरमैंन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था और 2 जनवरी को कांग्रेस समर्थित चेयरमैंन विनोद कुमार को चेयरमैंन पद से हटाया गया था। उसके बाद बुधवार को चेयरमैंन पद के लिए चुनाव करवाए गए।
लिहाजा, एसडीएम कुल्लू और चुनाव अधिकारी अमित गुलेरिया की देखरेख में हुए चुनाव में बीडीसी चेयरमैंन के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें बीजेपी समर्थित लेखपाल और यादवेंद्र शामिल थे और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार में विनोद कुमार ही मैदान में थे। जिसके चलते 33 बीडीसी सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।
जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विनोद कुमार को सबसे ज्यादा 13 मत पडे़ और चेयरमैंन बने। जबकि, बीजेपी समर्थित लेखपाल को 10 और यादवेंद्र को 9 ही मत पडे़। जाहिर है कि कुल्लू में बीजेपी गुटबाजी को खत्म नहीं कर पाई है कारण चेयरमैंन की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।