हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अभी तक अपने 68 प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं कर पाई है। हालांकि, रविवार को कांग्रेस ने बाकी 9 कैंडिडेट्स में से 7 पर नाम पब्लिक कर दिए हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस अपने 2 प्रत्याशियों पर सहमति नहीं बना पाई है। यह दोनों सीटें ठियोग और नालागढ़ की है।
इसी कड़ी में अब ठियोग से विजय पाल खाची का नाम कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लिया जा रहा है। वहीं, नालागढ़ से लखविंदर सिंह राणा कांग्रेस की कैंडिडेट हो सकते हैं। याद रहे कि विद्या स्टोक्स की तबीयत बिगड़ने के बाद ठियोग को लेकर कांग्रेस की दिक्कते बढ़ गई थी और वे अब पूर्व मंत्री जय बिहारी लाल के बेटे को ठियोग कैंडिडेट के तौर पर उतार सकते हैं।
गौरतलब है कि परिवारवाद का रूल अपनाकर आखिरकार कांग्रेस ने अपने 7 प्रत्याशियों के नाम तो फाइनल कर दिये थे, लेकिन दो जगहों पर कांग्रेस के पेंच फिर फंस गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने का जहां कल आखिर दिन है तो वहीं कांग्रेस की परेशानियां भी इन क्षेत्रों के लेकर बढ़ती जा रही है। अब माना जा रहा है कि इन दोनों पर कांग्रेस की मुहर लगभग तय है और जल्द ही इन नामों की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।