Follow Us:

‘अग्निपथ योजना’ BJP की जिद्द, योजना के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस: राजीव शुक्ला

केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भाजपा पर हमला बोला। शुक्ला ने ‘अग्निपथ योजना’ को गलत बताते हुए कहा, ‘हिमाचल से काफी युवा सेना में जाते हैं। ऐसे में भाजपा सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है…

पी. चंद |

केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भाजपा पर हमला बोला। शुक्ला ने ‘अग्निपथ योजना’ को गलत बताते हुए कहा, ‘हिमाचल से काफी युवा सेना में जाते हैं। ऐसे में भाजपा सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। अग्निपथ योजना लागू करना भाजपा की जिद्द है और आम आदमी को परेशानी हो रही है। यह योजना बिना सोचे समझे लागू की गई हैं। 18 साल का युवा 22 साल में रिटायर हो जाएगा उसके बाद वह क्या करेगा। कांग्रेस इसके लिए आंदोलन तेज करेगी। कांग्रेस हिमाचल में भी आंदोलन करेगी।’

वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा ‘अग्निपथ’ को लेकर दिए गए बयान को राजीव शुक्ला ने शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि सेना में काम करने के बाद भाजपा कार्यालय में गार्ड की नौकरी देने की बात कहना बिल्कुल अव्यवहारिक हैं। सरकार को इसे वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर OPS बहाल करने के साथ महंगाई को कंट्रोल करेगी। प्रदेश में अन्य वर्गों के लिए कांग्रेस काम करेगी। इसके लिए बैठक में रणनीति तैयार करेगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विभिन्न बैठकों में भाग लेंने के लिए शिमाल पहुंचे हैं। शिमला पहुंचे पर राजीव शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी की बैठक में आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी।