Follow Us:

हिमाचल सहित देशभर में कांग्रेस किसानों के लिए करेगी आन्दोलनः नाना पटोले

पी. चंद, शिमला |

देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। किसानों को भाजपा दरकिनार कर रही है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को आजतक सरकार लागू नहीं कर पाई है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी देश भर के साथ हिमाचल में भी किसानों के लिए आंदोलन करेगी। ये बात कांग्रेस के राष्ट्रीय किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नाना पटोले ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने कहा महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी शिवसेना और एनसीपी की सरकार बनाएगी। जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात आगे बढ़ रही है। कांग्रेस पार्टी का काम भाजपा को सत्ता से बाहर करना है जिसको लेकर कांग्रेस शिवसेना से गठबंधन कर रही है। भाजपा ने पिछले पांच सालों में महाराष्ट्र को हर क्षेत्र में पूछे किया। शिवसेना अब भाजपा की विचारधारा से बाहर निकल चुकी है। इसलिए महाराष्ट्र के विकास के लिए काम होगा। नाना पटोले ने कहा कि रॉफेल को लेकर कोर्ट के दरवाजे खुले है इसलिए राहुल ने इस लड़ाई को लड़ने की बात कही है।