Follow Us:

हार का कारण जानने कल पच्छाद पहुंचेगी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं से ली जाएगी फीडबैक

पी. चंद, शिमला |

पच्छाद उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार के कारणों की जांच के लिए गठित कमेटी 6 दिसम्बर को सराहन में सुबह 11:30 बजे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने बताया कि केंद्रीय आला कमान के निर्देश पर प्रदेश सह प्रभारी गुरुकिरित सिंह, सदस्य पूर्व विधायक अजय महाजन और कुलदीप सिंह पठानिया पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव का पूरा फीडबैक लेंगे।

हिमराल ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि वह सभी कल सराहन में पहुंचे। जिससे सभी के विचारों से जांच समिति अवगत हो सके।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को यह कमेटी धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के कारणों का पता लगाने पहुंची थी। यहां कमेटी के सदस्यों ने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से अगल-अलग मुलाकात की और सभी ने कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा रखे गए मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार करके जल्द हाईकमान को भेजी जाएगी।