देशभर में कांग्रेस की तरफ से “भारत जोड़ो यात्रा” की शुरुआत का ऐलान किया गया है. यह यात्रा सितंबर महीने में कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
3500 किमी. की दूरी तय करते हुए यह यात्रा 150 दिनों के अंदर 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. कांग्रेस की तरफ से लोगों से भी इस यात्रा में भाग लेने की अपील की गई है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में इसकी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि 80 साल पहले महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने “भारत जोड़ो यात्रा” आंदोलन शुरू किया था, जिसने पांच साल बाद हमारे देश को आजादी दिलाई.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि फिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 7 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक “भारत जोड़ो यात्रा” शुरू करने की घोषणा करती है.