Follow Us:

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत, शिवराज के अरमानों पर फिरा पानी

समाचार फर्स्ट |

मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है। यहां कांग्रेस उम्‍मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा उम्‍मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14,333 वोटों से हरा दिया है। इसके साथ ही सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट पर 9 नवंबर को हुए उपचुनाव हुआ था।  मतगणना की शुरुआत में बीजेपी ने बढ़त बनाई लेकिन फिर कांग्रेस उम्मीदवार आगे निकल गए। बता दें कि कुल 19 राउंड की काउंटिंग हुई ।  

बीजेपी ने मानी हार

इस मतगणना के 19 चरणों में समाप्त हुई। बीजेपी ने इस बाबत अपनी हार कुबूल कर ली है और इससे सीख लेने की बात कही है। 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था। चित्रकूट विधानसभा सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई थी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी। चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार थे।