<p>सरकार की लापरवाही और अफलातून फैसलों से आज हिमाचल कोरोना की बढ़ती दर में पूरे देश मे शिखर की ओर पहुंच गया है। आंकड़े और स्थिति सबके सामने है फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं यह कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार है। यह कहना है पूर्व मंत्री जीएस बाली का । उन्होंने शोशल मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि जब रैलियां की जा रहीं थीं, घूम घूमकर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा था, बेवजह भीड़ इक्कठी की जा रही थी तब भी हम विपक्ष के रूप में आगाह करते रहे कि सरकार खुद कोरोना प्रसारण का माध्यम न बने ऐसी स्थिति पैदा न करे । </p>
<p>पूर्व मंत्री ने कहा कि जब जागरूक रहने और स्थिति को पकड़ में रखने का समय था, लेकिन जब धीरे धीरे स्थिति कंट्रोल से बाहर हो रही थी तब रोकथाम के स्टेप लेने की जगह मुख्यमंत्री कहते थे हम बाकी राज्यों से बेहतर हैं । उन्होंने कहा कि आज जब राष्ट्रीय आंकड़े हिमाचल की स्थिति दर्शा रहे हैं तो मुख्यमंत्री कहते हैं यह कांग्रेस का दुष्प्रचार है ।</p>
<p>जीएस बाली ने कहा कि सरकार द्वारा बिना सोचे समझे फैसले लिए जाते हैं। सुबह से शाम नहीं होती कि फैसले बदल जाते हैं । जनता के साथ साथ फैसले इम्पलमेंट करने वाला प्रशाशनिक अमला भी संशय में रहता है कि फैसला तो लिया है पर चलेगा रहेगा कितनी देर कितने घंटे ? दिन और हफ्ते की तो बात ही नहीं है । सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है । सरकार अब आम जनता और विपक्ष के ऊपर दोष मढ़कर पल्ला झाड़ रही है। सरकार से अनुरोध है सरकार की तरह व्यवहार करें।</p>
<p>प्रदेश के ऊपरी और ठंडे इलाकों में स्थिति और खराब है । गांव गांव में लोग असमय काल का ग्रास बन रहे हैं। अल्पायु और बिना किसी बीमारी हिस्ट्री से ग्रस्त लोगों की मृत्य की दुखभरी खबरें सामने आ रही हैं । उन्होंने कहा कि सरकार युद्धस्तर पर लोगों को बचाने के उपायों पर ध्यान दे । कांग्रेस और विपक्ष को कोसने का काम बाद में भी होता रहेगा। एक एक जीवन मायने रखता है सरकार कृपया इसपर अपना पूरा ध्यान लगाएं।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…