हिमाचल प्रदेश में हाल ही में पटवारियों की भर्ती को लेकर बड़ा बवाल हुआ। जब विशेष रूप से कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर जिला में कई तरह की अनियमितताओं की बातें इस भर्ती को लेकर की गई इसी कड़ी में बीते कल इस सारे मामले की माननीय न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस जांच का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला कोर्ट का युवाओं के हित में है क्योंकि पटवारी भर्ती मामले में बड़े पैमाने पर घोटाले की बू आ रही थी और युवाओं का हर वर्ग इस भर्ती में घोटाले की बात कर रहा था।
सुक्खू ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच से सीधा स्पष्ट होता है कि कहीं-न-कहीं इस भर्ती में व्यापक स्तर पर अपने लोगों को लाभ देने का प्रयास सरकार द्वारा किया गया है। अब जब अप्रैल महीने तक इस जांच की रिपोर्ट आ जाएगी तो अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार भाजपा सरकार में हो रहे घोटाले भी अब नज़र आने लगे हैं और आने वाले समय में इन्हें कांग्रेस विस्तारपूर्वक से जनता के बीच लेकर जाएगी।